कोरबा । वन विभाग के अमले ने वन प्राणियों के शिकार करने वाले गिरोह के ठिकानों पर छापे मरकर जानवरों के अवशेष और शिकार में उपयोग किए गए औज़ार जप्त किया ।

कटघोरा वनमंडल के वन परिक्षेत्र पाली अंतर्गत दमिया गांव में यह छापेमार कार्रवाई की गई । वन्य प्राणियों के शिकार के बाद घर में लाकर रखे मांस को वन अमले ने छापामार कार्यवाही के दौरान बरामद कर लिया है। परन्तु कथित आरोपियों को इस छापे की भनक लगने पर वे भागने में सफल हो गए। सभी दमिया गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं । उनके संभावित ठिकानों पर दल के दबिश देने की ख़बर है।इस गिरोह द्वारा जंगली सुअर व चीतल का शिकार कर घर लाकर रखने व उसके मांस की बिक्री की सूचना पर उप वनमंडलाधिकारी ,पाली चंद्रकांत टिकरिया के नेतृत्व में यह छापेमारी कार्रवाई की गई ।वन अमले को घर से सूअर व चीतल के मांस के अलावा शिकार में प्रयुक्त औजार व अन्य सामान भी बरामद हुए हैं । पाली थाना की पुलिस टीम के सहयोग से वन अमले ने छापामार कार्यवाही की । जाच दल ने राजस्व विभाग के आरआई की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर ताला तोड़कर आरोपी के घर पर दबिश देकर सूअर व चीतल के मांस, सिंग के अलावा शिकार में इस्तेमाल तार, जाल, फरसा, बिजली तार, कुल्हाड़ी व बाइक बरामद की हैं। वन विभाग ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम1972 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियो  की सगन तलाश में जुट गई हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!