कोरबा के सुप्रसिद्ध चिकित्सक , समाजसेवी और राजनीतिज्ञ डॉ जयपाल सिंह का निधन हो गया। 70 वर्षीय डॉक्टर सिंह ने कोरबा के एक निजी चिकित्सालय में देर रात अंतिम सांस ली। डॉ जयपाल सिंह के निधन की खबर से उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई । लगभग तीन माह पूर्व ही उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि सिंह का भी हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया था। सिंह दंपति अपने पीछे दो पुत्री और एक पुत्र का परिवार छोड़ गए हैं।